सिविल सर्जन कार्यालय में तंबाकू नियंत्रण पर प्रशिक्षण

M भारत 24 news live
0

 

सिविल सर्जन कार्यालय में तंबाकू नियंत्रण पर प्रशिक्षण

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में 27 जनवरी 2026 को नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम (NTCP) के अंतर्गत जिले में तंबाकू नियंत्रण को सुदृढ़ करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला नोडल पदाधिकारी-NTCP डॉ. सीमा गुप्ता ने की।


डॉ. गुप्ता ने कहा कि तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है और इससे कैंसर, हृदय एवं श्वसन संबंधी रोगों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने तंबाकू नियंत्रण कानून (COTPA Act) के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए विभागों के बीच समन्वय, सतत जागरूकता और कड़ी निगरानी की आवश्यकता बताई।


प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों और हितधारकों को तंबाकू नियंत्रण से जुड़े दिशा-निर्देश, जन-जागरूकता गतिविधियां तथा कानून प्रवर्तन की भूमिका की जानकारी दी गई। तंबाकू मुक्त सार्वजनिक स्थल, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थान सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।


कार्यक्रम के अंत में जिला परामर्शी सुशांत कुमार ने सभी से तंबाकू नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ. ए.आर. मुस्तफी सहित विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!