नगर निगम चुनाव: कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू, वार्डवार निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त
रांची नगर निगम (आम) निर्वाचन 2026 को लेकर कल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा नामांकन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए वार्डवार निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
जारी सूची के अनुसार महापौर पद के लिए अलग निर्वाची पदाधिकारी तैनात किए गए हैं, जबकि वार्ड पार्षद पद हेतु विभिन्न वार्ड समूहों के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी निर्वाची पदाधिकारी निर्धारित कार्यालय कक्षों में नामांकन, जांच एवं नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।


