रांची। झारखंड में लंबे समय से प्रतीक्षित शहरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के 48 शहरी निकायों में 23 फरवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा, जबकि 27 फरवरी 2026 को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। चुनाव कार्यक्रम के तहत 29 जनवरी से 4 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 6 फरवरी तक नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है और 7 फरवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
यह चुनाव ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायतें शामिल हैं। कोरोना महामारी और आरक्षण से जुड़े मामलों के कारण वर्ष 2020 के बाद अब जाकर यह चुनाव संभव हो पाया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की।


