
नशा उन्मूलन पर निबंध, चित्रांकन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित
रांची | दिनांक: 06 जनवरी 2026
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से व्यापक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम (नालसा) द्वारा संचालित ‘डॉन–2025’ योजना के तहत 05 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है।
इस क्रम में 06 जनवरी 2026 को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कांके में विद्यार्थियों के बीच नशे के दुष्प्रभाव विषय पर निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान उन्हें नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
डालसा, रांची के पीएलवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है और इससे दूर रहना ही सुरक्षित भविष्य की कुंजी है। कार्यक्रम में पीएलवी राजेंद्र महतो, शारदा देवी, मालती देवी, बबीता कुमारी, संगीता देवी, सरिता देवी एवं मशीरा खातून उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में एक अन्य नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पीएलवी लता कुमारी, प्रीति कुमारी एवं तारा मिंज ने भाग लिया। छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सभी ने जोश और रचनात्मकता के साथ भागीदारी निभाई।
पीएलवी लता कुमारी ने बताया कि डॉन–2025 योजना का मुख्य उद्देश्य जागरूकता के माध्यम से युवाओं एवं छात्राओं को नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित करना है। वहीं पीएलवी प्रीति कुमारी ने नशे के मस्तिष्क पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। तारा मिंज ने बताया कि नशामुक्ति केंद्रों में दवाओं एवं परामर्श के माध्यम से नशा छुड़ाने में सहायता की जाती है।
इसके अलावा डोरण्डा बाजार स्थित वेंडर मार्केट, रांची में रंग दर्पण, रांची की नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति का सशक्त संदेश दिया गया। इस अवसर पर डालसा, रांची के पीएलवी प्रहलाद कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार एवं ऋषभ जायसवाल उपस्थित थे।
नुक्कड़ नाटक टीम ने निर्देशक एवं अभिनेता अशोक गोप के नेतृत्व में हिमांशु, रोहित, धर्मेंद्र कश्यप, सुमंत, वर्षा एवं शर्मिष्ठा के साथ प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत कर योजना के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments