
नाम निर्देशन शुरू, 4 फरवरी तक दाखिल होंगे नामांकन
लोहरदगा। नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 के तहत लोहरदगा नगर परिषद में अध्यक्ष के एक पद तथा 23 वार्ड पार्षद पदों के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 4 फरवरी 2026 तक दोपहर 3 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र खरीदकर भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं। अध्यक्ष पद के इच्छुक उम्मीदवार अपर समाहर्ता-सह-निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। वहीं वार्ड 1 से 6 के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय, वार्ड 7 से 12 के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय, वार्ड 13 से 18 के लिए जिला नजारत स्थित कार्यपालक दण्डाधिकारी कार्यालय तथा वार्ड 19 से 23 के लिए समाहरणालय भवन के प्रथम तल स्थित पीएमयू कार्यालय से नामांकन पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।

