बालू और खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण पर नियमित कार्रवाई होगी
लोहरदगा :
उपायुक्त (DC) डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिले के भीतर खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त अंकुश लगाने की रणनीति पर विचार किया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया।
बैठक के दौरान गत माह में अवैध खनन और परिवहन के मामलों में की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में जब्त किए गए वाहनों और लगाए गए आर्थिक दण्ड पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की गति को और बढ़ाया जाए तथा यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहनी चाहिए।
बालू के अवैध उठाव पर विशेष फोकस
बैठक में बालू के अवैध खनन, भंडारण व उठाव के मुद्दे पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। डॉ. ताराचंद ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों (CO) को इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त और कार्रवाई करने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को भी पूर्व में दिए गए सभी निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद सहित सभी अंचल अधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि खनिजों की अवैध निकासी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी राजस्व का नुकसान न हो।

0 Comments