लोहरदगा : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा समिति सह तीन पड़हा समिति अरकोसा के द्वारा पड़हा भवन अरकोसा में सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत पढ़हा कमेटी के द्वारा आदिवासी रीति-रिवाज ढोल नगाड़ों के थाप के साथ किया गया । सरना धर्म महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा सरना समाज को विकसित करने के लिए सबसे पहले हमें शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है। शिक्षा से सरना समाज के युवाओं में जागरुकता आएगी और समाज शिक्षित होगा. शिक्षित समाज ही एक बेहतर समाज का निर्माण करती है। हमारे समाज से नशा को दूर कर शिक्षा को अपनाने की जरूरत है। हमारे द्वारा समाज को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है. समाज एवं सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा बजट सत्र में मेरे द्वारा अखड़ा निर्माण एवं पारंपरिक वाद्य यंत्र का वितरण आदिवासी बहुल क्षेत्रों में किया जाए यह पास किया गया है, इसके साथ साथ लोहरदगा जिला के सभी प्रखंडों में पड़हा भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस भवन के निर्माण से आदिवासी समाज एकत्रित होकर समाज को विकसित करने का काम करेंगे , साथ ही मेरे विधायक निधि से लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 170 अखड़ा का निर्माण कराया जा रहा है जिससे आदिवासी कला संस्कृति का गांव गांव त्योहार पूर्ण रूप से मना सके. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, राजेश लिंडा, बिरसा उरांव, जलेश्वर उरांव, नीरज मुंडा, सोमदेव उरांव, बालमुकुंद लोहरा, सुखदेव उरांव, रोहित प्रियदर्शी उरांव, राजमुनि उरांव, सोमे उरांव, संजीव भगत, ठाकुर प्रसाद , वीरेंद्र उरांव, विशाल डुंगडुंग, संजय नायक,असलम अंसारी, रफीक अंसारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments