लोहरदगा/ भंडरा: प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड संसाधन दल के मास्टर ट्रेनर द्वारा ग्राम पंचायत सहज कर्ता दल को जन योजना अभियान अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में हर पंचायत के दो जन प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, एक मनरेगा मेट, जेएसएलपीएस के एक एक्टिव सदस्य समेत नौ सदस्य शामिल रहें। प्रशिक्षक के तौर पर पंचायत राज प्रभारी, पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक द्वारा योजनाओं की चयन एवं सफल बनाने को लेकर पंचायत सहज कर्ता दल को विस्तार से जानकारियां दी गई। इस दौरान ग्राम को सशक्त बनाने के लिए गरीब मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वास्थ्य गांव, बाल हितैषी, जल पर्याप्त, स्वच्छ और हरित, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, समाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन वाला गांव महिला एवं बाल हितैषी समेत नौ विषयों पर योजना चयन एवं सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण पूर्ण किया गया एवं जीपीडीपी में दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार योजनाओं का चयन करेंगे।
0 Comments