लातेहार/ बालूमाथ : हिंदी दैनिक राष्ट्रीय नवीन मेल के जिला प्रभारी अजय सिन्हा का लातेहार सदर प्रखंड स्थित छटनाही औरंगा नदी तट पर स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया. इसमें कई पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि मुक्तिधाम पहुंचकर नम आँखों से श्रद्धांजली अर्पित किए. ज्ञात हो कि बीते रविवार को लातेहार सदर थाना छेत्र के डेम्बु -लातेहार रेल मार्ग स्थित पोल 214/16-18 पर संदिग्ध अवस्था में पत्रकार अजय सिन्हा का शव बरामद किया गया था.
0 Comments