रांची | जगन्नाथपुर मौसीबाड़ी खटाल के समीप से लापता हुए मासूम बच्चों अंशिका कुमारी और अंश कुमार के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान आदित्य साहू ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, जबकि पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी सरकारी प्रतिनिधि का पीड़ित परिवार के पास न पहुँचना सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है।
आदित्य साहू ने कहा कि यदि यही घटना किसी प्रभावशाली या विशेष वर्ग से जुड़े परिवार के साथ होती, तो सरकार के मंत्री और अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच जाते। मुआवज़े की घोषणाएं होतीं और संवेदनाओं की बाढ़ आ जाती। लेकिन पीड़ित एक साधारण परिवार है, इसलिए सरकार की प्राथमिकताओं से बाहर कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना राजधानी रांची के एक पॉश और अति-सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में घटी है, जहां से विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन और झारखंड हाईकोर्ट कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। इसके बावजूद बच्चों का लापता हो जाना राज्य की कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है।
आदित्य साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब राजधानी में मासूम बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, तो पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति समझी जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
मौके पर अमर कुमार बाउरी, सरोज सिंह, हेमंत दास, अशोक बड़ाईक, रामकुमार पाहन, वरुण साहू, धीरज महतो, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, सूरज चौरसिया, उमेश यादव, उमेश तिवारी, पूनम जायसवाल, नीलम चौधरी, नीरज सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

0 Comments