रांची में पॉक्सो व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर मल्टी-स्टेकहोल्डर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शॉर्ट समाचार:
रांची, 17 जनवरी 2026 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) रांची द्वारा व्यवहार न्यायालय स्थित 40 कोर्ट्स बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में पॉक्सो एक्ट एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर मल्टी-स्टेकहोल्डर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1 ने कहा कि पॉक्सो मामले संगीन अपराधों की श्रेणी में आते हैं, जिनमें कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है। प्रथम सत्र में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने पॉक्सो अधिनियम-2012, जांच प्रक्रिया एवं चार्जशीट से जुड़ी जानकारी दी। द्वितीय सत्र में अतिरिक्त लोक अभियोजक सिद्धार्थ सिंह ने अभियोजन की भूमिका पर चर्चा की। अंतिम सत्र में डालसा सचिव राकेश रौशन ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जानकारी दी। कार्यक्रम में पुलिस अनुसंधानकर्ता, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

0 Comments