पारस हॉस्पिटल रांची में सफल 'लिम्ब सेविंग सर्जरी'
पारस एचइसी हॉस्पिटल के डॉ. अवकाश कुमार और उनकी टीम ने झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल सात वर्षीय बच्चे का हाथ कटने से बचा लिया। हड्डियों में मिट्टी और संक्रमण के बावजूद, आपातकालीन 'लिम्ब सेविंग सर्जरी' के जरिए हड्डियों को फिक्स कर हाथ को दोबारा कार्यक्षम बनाया गया।


