रांची में जरूरतमंद बच्चों के लिए बड़ी पहल, 'प्रायोजन योजना' से संवरेगा भविष्य!

M भारत 24 news live
0

 

रांची में जरूरतमंद बच्चों के लिए बड़ी पहल, 'प्रायोजन योजना' से संवरेगा भविष्य!

रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर डीडीसी सौरभ कुमार भुवनिया ने 'प्रायोजन योजना' को लेकर अहम वर्चुअल बैठक की। इस योजना का मकसद उन बच्चों की मदद करना है जिनके परिवार की सालाना आय 75 हजार रुपये से कम है। योजना के दायरे में अनाथ, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे और बाल तस्करी या दुर्व्यवहार से बचाए गए बच्चे आएंगे।

बैठक में डीडीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि हर ब्लॉक से कम से कम 10 पात्र बच्चों की पहचान की जाए। इन बच्चों की सूची 31 जनवरी तक जमा करनी होगी, ताकि उन्हें पोषण और शिक्षा के लिए सरकार से आर्थिक सहायता मिल सके। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!