मोरहाबादी में गणतंत्र दिवस की धूम, जवानों के कदमताल से गूंजा रांची!
रांची: गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन ने परेड का मुआयना किया और मार्च पास्ट का अभिवादन स्वीकार किया। रिहर्सल में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और झारखंड जगुआर सहित 15 प्लाटूनों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
सुरक्षा के मोर्चे पर एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पहले सघन चेकिंग की जाए। वहीं डीसी ने झांकियों और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच बेहतर तालमेल बिठाने को कहा है। इस गौरवशाली परेड की कमान कैप्टन मोहित कुमार सुमन के हाथ में होगी। जिला प्रशासन 26 जनवरी के मुख्य समारोह को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।


