रांची: झारखंड को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प के साथ शनिवार को राजधानी के सदर अस्पताल और रिम्स में विशेष पहल की गई। 'प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान' के अंतर्गत आरके एचआईवी रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा कुल 300 उपचाराधीन मरीजों के बीच पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया।
सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार और उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया शामिल हुए। उन्होंने अपने हाथों से सदर अस्पताल के 250 मरीजों को पोषण किट सौंपी। वितरण के दौरान डॉ. प्रभात कुमार ने मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सही पोषण और नियमित दवा से टीबी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया।
वहीं, रिम्स में डॉ. बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में 50 मरीजों को सहायता प्रदान की गई। इस पुनीत कार्य में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एस बास्की, डीपीसी राकेश कुमार राय और जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह की भी सक्रिय भूमिका रही। मौके पर अमरेश चौधरी, संतोष कुमार और दीपक कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


