Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टुंडी स्थित तिपुखरिया आश्रम से निकली शिक्षा की अलख आज भी जीवित : सुदिव्य कुमार

 

टुंडी स्थित तिपुखरिया आश्रम से निकली शिक्षा की अलख आज भी जीवित : सुदिव्य कुमार

रांची | 11 जनवरी 2026

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि टुंडी स्थित तिपुखरिया आश्रम से शुरू हुई शिक्षा की अलख आज भी राज्य की शिक्षा नीतियों में जीवंत रूप से दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि गुरुजी द्वारा समाज को शिक्षित करने की जो परंपरा शुरू की गई थी, वही सोच आज विद्यार्थियों के हित में संचालित योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सीमित औपचारिक शिक्षा के बावजूद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम माना। टुंडी स्थित तिपुखरिया आश्रम में रात्रि पाठशाला के जरिए उन्होंने ग्रामीण और वंचित समाज को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया, जिसके कारण वे ‘गुरुजी’ के नाम से विख्यात हुए।

सुदिव्य कुमार ने कहा कि गुरुजी विद्यार्थी ऋण योजना उसी शिक्षा-दृष्टि का विस्तार है, जिसका उद्देश्य आर्थिक कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की आर्थिक चिंता को कम किया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना की सफलता सरकार, बैंक और विद्यार्थी—तीनों के समन्वय पर निर्भर करती है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा योजना में आवेदन किया जाना यह दर्शाता है कि राज्य के युवा इस पहल को लेकर आशान्वित हैं। सरकार और बैंक मिलकर आवेदन से लेकर ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया को सरल एवं त्वरित बना रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के माध्यम से बैंकों के साथ समन्वय को और सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही, योजना के क्रियान्वयन में आने वाली तकनीकी एवं प्रशासनिक समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाएगा।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह योजना झारखंड के प्रत्येक योग्य विद्यार्थी के उच्च शिक्षा के सपने को साकार करेगी और टुंडी से शुरू हुई गुरुजी की शिक्षा-संस्कृति को सच्चा सम्मान देगी।





Post a Comment

0 Comments