रांची। झालसा के एक्सक्यूटिव चेयरमैन सुजीत नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश पर एवं व्यवहार न्यायालय रांची के न्यायायुक्त के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), रांची के सचिव ने रेस्क्यू किए गए बच्चों की देखरेख के लिए टीम का गठन किया।
डालसा सचिव ने बच्चों एवं उनके परिवार से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को जाना और समाधान के लिए आवश्यक पहल की। बच्चों के आधार कार्ड बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज तैयार करवाए गए। साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) से समन्वय कर बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने एवं उन्हें सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।
बताया गया कि बच्चे गरीबी के कारण आंगनबाड़ी में पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बच्चों की काउंसलिंग की व्यवस्था भी डालसा द्वारा कराई जाएगी।
डालसा सचिव ने बच्चों के माता-पिता से बातचीत कर काउंसलिंग किया और बच्चों की सही देखभाल करने की सलाह दी। वहीं, उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि किसी भी प्रकार की घटना या कानूनी सहायता की आवश्यकता होने पर हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क किया जा सकता है या डालसा कार्यालय में आकर मदद ली जा सकती है।

0 Comments