Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशा और अपराध एक-दूसरे के पूरक : न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा

 

नशा और अपराध एक-दूसरे के पूरक : न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा

युवाओं को नशे से बचाना ही ‘डॉन’ योजना–2025 का उद्देश्य

रांची | 12 जनवरी 2026

नालसा द्वारा संचालित ‘डॉन’ योजना–2025 के तहत युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया गया। समापन अवसर पर आयोजित विशेष युवा सम्मेलन एवं सेमिनार को संबोधित करते हुए न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि नशा और अपराध एक-दूसरे के पूरक हैं। नशे की लत व्यक्ति को अपराध की ओर धकेलती है, जिससे उसका भविष्य, परिवार और समाज तीनों प्रभावित होते हैं।

यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष सुजित नारायण प्रसाद के मार्गदर्शन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। समापन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच संचालन डालसा सचिव राकेश रौशन ने किया, जबकि एंकरिंग रोशनी शर्मा द्वारा की गई।

न्यायायुक्त ने कहा कि 5 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक ‘डॉन’ योजना–2025 के तहत जिले में व्यापक स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका समापन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हुआ। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि अनुशासन, चरित्र और सेवा भाव युवाओं को नशा और अपराध दोनों से दूर रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने नशा न करने और नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक व सामाजिक हानियों पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान कलाकृति स्कूल तथा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके (रांची) के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा उन्मूलन पर आधारित प्रस्तुति दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को न्यायायुक्त एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के बीच आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जया कुमारी को प्रथम, श्वेता कुमारी को द्वितीय तथा कृतिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। निबंध प्रतियोगिता (उच्च अनुभाग) में संदीपा कुमारी बेदिया प्रथम, तनु कुमारी द्वितीय एवं दीपशिखा कुमारी बेदिया तृतीय रहीं। निबंध (निचला अनुभाग) में रोशनी कुमारी को प्रथम, लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय और नम्रता कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका न्यायायुक्त एवं अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया। छात्राओं ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश दिया।

डालसा सचिव राकेश रौशन ने बताया कि नालसा ‘डॉन’ योजना–2025 के तहत आयोजित सात दिवसीय युवा सप्ताह में कुल 7,375 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे 2,18,750 से अधिक लोग जुड़े और नशा न करने की शपथ ली।

कार्यक्रम में लाइफ सेवर्स एनजीओ के प्रमुख अतुल गेरा, एनसीबी के अधीक्षक शारीक उमर, निबंधक-सह-जज-इंचार्ज प्रशांत कुमार वर्मा, एलएडीसीएस के सदस्य, कलाकृति स्कूल के निदेशक धनंजय कुमार, छात्र-छात्राएं, पीएलवी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments