खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
रांची/नामकुम: कड़ाके की ठंड को देखते हुए खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप की पहल पर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। नामकुम प्रखंड के सिठियो क्षेत्र स्थित टंग टंग टोली में गरीब और असहाय परिवारों के बीच गर्म कंबलों का वितरण किया गया।
कंबल वितरण के दौरान विधायक प्रतिनिधि एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि करमदेव सिंह ने कहा कि विधायक गरीबों और वंचितों की सेवा को प्राथमिकता देते हैं और ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए लगातार ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम में नूतन एक्का, प्रकाश तिर्की, मनु तिग्गा, चिलगु कच्छप सहित अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 Comments