26 जनवरी 2026 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने महात्मा गांधी क्रीड़ांगण, गांधीनगर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी, श्रमिक प्रतिनिधि, सीसीएल कर्मी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सीएमडी ने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि तेज़ विकास तभी सार्थक है जब वह पर्यावरण-सुरक्षित, समाज-समावेशी और भविष्य-उन्मुख हो। उन्होंने उत्पादन में सुधार, सतत खनन, सौर ऊर्जा विस्तार तथा सामाजिक दायित्व के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।


