खादगढ़ा बस स्टैंड पर स्लीपर बसों की विशेष जांच, 21 वाहनों को नोटिस
रांची, 16 जनवरी 2026: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर रांची जिला परिवहन विभाग ने कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड पर स्लीपर बसों का विशेष जांच अभियान चलाया। उप परिवहन आयुक्त हरविंश पंडित, मोटरयान निरीक्षक विमल किशोर सिंह एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बसों की गहन जांच की। अभियान में CIRT की सिफारिशों, FDSS (फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम), CMVR 1989 एवं फिटनेस प्रावधानों के अनुपालन पर जोर दिया गया। जांच के दौरान कुल 21 वाहनों की जांच की गई और नियमों का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया। वाहन मालिकों के साथ बैठक कर समयबद्ध सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

0 Comments