
नगर निकाय चुनाव 2026 को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, विधि-व्यवस्था की तैयारियों पर सख्त निर्देश
रांची। नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक, नगर, रांची द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था की तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने लंबित वारंटों का त्वरित तामिला सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 126/135 के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर, भगोड़े एवं फरार अपराधियों की सूची अद्यतन कर आवश्यक कार्रवाई करने पर बल दिया गया।
इसके साथ ही अनुज्ञप्ति-धारी शस्त्रों के सत्यापन एवं जमा कराने, दंगा-बलवा में पूर्व से संलिप्त व्यक्तियों और जमानत पर रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने को कहा गया। अवैध शस्त्र, गोला-बारूद एवं अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।

