Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची में नगरपालिका निर्वाचन 2026 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक

 

रांची में नगरपालिका निर्वाचन 2026 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक

रांची: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रजत कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने चुनावी तैयारियों को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मतदान केंद्रों की पहचान, संवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, मतदान सामग्री की व्यवस्था, कानून-व्यवस्था तथा कोषांगों के बीच समन्वय और नियमित रिपोर्टिंग पर चर्चा हुई।

उपायुक्त ने कहा कि नगरपालिका निर्वाचन 2026 लोकतंत्र को मजबूत करने का अवसर है और सभी अधिकारी टीमवर्क के साथ जिम्मेदारी निभाएं, ताकि रांची में शांतिपूर्ण व सफल चुनाव कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments