Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारियों को लेकर बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

 

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारियों को लेकर बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

रांची | 10 जनवरी 2026:
मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह–2026 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक–ए स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की तैयारी, व्यवस्थाओं और कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर विस्तार से विचार–विमर्श किया गया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (शहर एवं यातायात), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) कुमार रजत सहित जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने मोरहाबादी मैदान में आगंतुकों के लिए दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल/गैलरी एवं कुर्सियों की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण, बैरिकेडिंग, मंच निर्माण और साउंड सिस्टम की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने का निर्देश भवन प्रमंडल को दिया। वहीं मंच के दोनों ओर पंडाल, वीवीआईपी बैठने की व्यवस्था, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार एवं पुष्प सज्जा की जिम्मेदारी जिला नजारत उपसमाहर्ता को सौंपी गई।

विद्युत कार्य प्रमंडल को निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं साउंड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जबकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मोरहाबादी की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत, साफ–सफाई, मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन की व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

उपायुक्त ने यातायात पुलिस को पार्किंग व्यवस्था और झांकियों के लिए ट्रेलर/बड़े वाहनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। नगर निगम को समारोह स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों सहित प्रमुख मार्गों की सफाई के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं नीतियों पर आधारित झांकियां होंगी। झांकियों के माध्यम से राज्य की समृद्ध कला, संस्कृति, परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में कुल 12 विभागों की झांकियां शामिल होंगी, जिनमें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, गृह एवं आपदा प्रबंधन, स्कूली शिक्षा, कृषि, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन एवं संस्कृति, स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, परिवहन, महिला एवं बाल विकास तथा उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग शामिल हैं।

समारोह में लगभग 15 प्लाटून एवं 3 बैंड परेड में भाग लेंगे। परेड का अभ्यास 18 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जाएगा, जबकि 24 जनवरी 2026 को अंतिम रिहर्सल संपन्न होगी।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्य, अनुशासित और सफल तरीके से संपन्न हो सके।

Post a Comment

0 Comments