दिल्ली घोषणापत्र 2026 के साथ 'अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र सम्मेलन' संपन्न; चुनाव प्रबंधन के लिए बने 5 स्तंभ
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'IICDEM 2026' सम्मेलन आज 'दिल्ली घोषणापत्र' को अपनाने के साथ संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की उपस्थिति में 42 देशों के चुनाव निकायों ने मतदाता सूची की शुद्धता, प्रौद्योगिकी के उपयोग और क्षमता निर्माण जैसे पांच प्रमुख स्तंभों पर साथ काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ECINET' लॉन्च किया गया और 'विश्व के लोकतंत्रों का विश्वकोश' तैयार करने पर सहमति बनी। सम्मेलन के दौरान 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें हुईं, जो वैश्विक चुनावी मानकों को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।


