लोहरदगा : ईद को लेकर विभिन्न स्थानों में ईद मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया था। इसी क्रम में ख्वाजा गरीब नवाज ट्रस्ट के तत्वावधान में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और जिला सरहुल के शोभायात्रा में शामिल हुए आदिवासी समाज के लोगों को माला पहनकर एवं लोहरदगा में अमन और चैन से आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए ट्रस्ट द्वारा ईद-उल-फितर एवं सरहुल को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों के पानी, शरबत आदि का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही। इसके अलावे जिले के अन्य स्थानों में भी ईद को लेकर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां लोगों ने शामिल होकर सेवाईयों का आनंद लिया। साथ ही एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी। दिन भर यही दौर चलता रहा। लोग ईद की खुशियों में सराबोर नजर आए। मौके पर नाजिमे ए आला अब्दुल जब्बारूल अंसारी, हाजी शकील अहमद, मास्टर नौशाद एवं दुकानदार संघ अंजुमन मार्केट के लोग शामिल रहे।
No comments
Post a Comment