Breaking News

कौशल रथ यात्रा जिला के सभी प्रखंडों तक चलाया जायेगा


लोहरदगा : JSLPS के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत लोहरदगा समाहरणालय के प्रांगण से उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार एवं डीपीएम JSLPS अनिता केरकेट्टा द्वारा कौशल रथ को फ्लैग ऑफ किया गया। कौशल रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा युवक एवम युवतियों जो 18 वर्ष की उम्र सीमा पूरा कर चुके हैं , उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर युवक एवं युवतियों को भिन्न-भिन्न प्रकार के ट्रेडों जैसे:- औद्योगिक सिलाई मशीन संचालक , सहायक इलेक्ट्रिशियन, वेयर हाउस, पैकर, नर्सिंग सहायक, डॉक्यूमेंट असिस्टेंट, मल्टी स्किल टेक्निशियन इत्यादि में निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिलाकर उन्हे रोजगार से जोड़ना है जिससे हर माह एक सुनिश्चित आय हो सके। DDU-GKY योजना के अंतर्गत युवक एवं युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, निः शुल्क पठन-पाठन सामग्री, पोशाक, रहने खाने की व्यवस्था, रहने खाने की व्यवस्था, निः शुल्क यातायात की व्यवस्था रोजगार स्थल तक जाने के लिए आदि। निः शुल्क एक साल तक के लिए PMJJY & PMSBY अभ्यर्थियो का बैंक खाता खोलवाना ,  पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट राशि के तहत अधिकतम 6 माह तक 1270 रुपया के दर से आर्थिक सहायता इत्यादि उपलब्ध करवाना है। कौशल रथ के दौरान लोहरदगा JSLPS जिला कार्यालय से DPM  अनिता केरकेट्टा , जिला प्रबंधक -स्किल बिपिन चंद्रा , जिला समन्वयक अप्पू मिश्रा,  तकनीकी सहायक अधिकारी विवेक कुमार गौतम सहित लोहरदगा सदर एवम सेन्हा प्रखंड  के JRPs दीदियां उपस्थित रहे।

No comments