भंडरा । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार व थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह ने प्रखण्ड सभागार में गुरुवार को सभी सेक्टर मैजिस्ट्रेट, सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बीएलओ पर्यवेक्षक की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित प्रखंड के लोहरदगा व विशुनपुर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड के मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सुविधा यथा शौचालय, रैंप, विद्युत, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सहित मतदान के दिन मतदान दल के लिए मतदान केंद्रों पर रुकने एवं ठहरने की व्यवस्था यथा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पेयजल ,शौचालय तथा मतदान केंद्र पर आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया गया। इसके अलावे मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए उचित वाहन, मतदान केंद्रों के बीच पहुंचने का छोटा रास्ता पहुंचने में लगा समय, मतदान केंद्रों के बीच की वास्तविक दूरी, मतदान केंद्रों तक पहुंचने के वैकल्पिक मार्ग, मतदान केंद्रों पर मोबाइल कनेक्टिविटी, कम्युनिकेशन प्लान के लिए मतदान क्षेत्र में कार्यरत जमीनी कर्मचारियों के बीएलओ, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, को करने का निर्देश दिया । बीडीओ ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक गाइडलाइन निर्धारित की गई है। अतः सभी लोग उसी के अनुसार चुनाव कराए, इसके अलावा राजनीतिक दल का कोई भी व्यक्ति किसी के व्यक्तिगत जीवन या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वक्तव्य नहीं दे । सीओ दुर्गा कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । सीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन चुनावी मोड में कार्य करते हुए होटल-ढाबों, होम स्टे, धर्मशालाओं की निरंतर चेकिंग करेगी. प्रखंड में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा । मौके पर प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित प्रखंड के सभी चुनाव कर्मी मौजूद थे।
0 Comments