सेन्हा : प्रखंड अंतर्गत बरही टंगरा टोली में होप और JDF( जीव दया फाउंडेशन) के संयुक्त तत्वाधान में मिल्क बिस्किट परियोजना की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सेन्हा जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की के द्वारा किया गया। राधा तिर्की ने कहा कि बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु बाल्यावस्था में हीं पोषण जरूरी है जिससे बच्चों में कुपोषण जैसी समस्या न आये और वो बेहतर तरीके से शारिरिक और मानसिक विकास कर पाएं. होप की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने उपस्थित ग्राम वासियों, जिला परिषद सदस्य, पूर्व मुखिया सुखदेव राव तथा वार्ड सदस्य का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति इस योजना के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करेगा। मनोरमा एक्का ने मिल्क बिस्किट योजना के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बतलाया और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल होप और जेडीएफ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है, इसमें ग्राम वासियों का सहयोग अपेक्षित है। इस योजना के अंतर्गत गांव के सभी 7 माह से 5 वर्ष के जरूरतमंद बच्चों को रोजाना दूध और बिस्किट दिया जाएगा तथा 3-5 वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उनके मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुवात की गई है। होप लगातार बच्चों ,महिलाओं और वृद्ध लोगों की सेवा और उनकी समस्याओं पर कार्य करती रही है. मौके पर सेन्हा जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ,पूर्व मुखिया सुखदेव उरांव, वार्ड सदस्य, होप की आरती रजक, ममता महतो, अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
0 Comments