लोहरदगा : महादेव टोली स्थित सेंक्च्युअरी फॉर एजुकेशनल नर्चर विद्यालय का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना से की गई। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस- अधीक्षक हारिस बिन जमां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसकी सराहना उपस्थित अतिथियों ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राम आयेगे तो अंगना सजाऊंगी, एक अनेक एकता, योगा डाँस, झारखंडी डाँस, गलती से मिस्टेक, अंग्रेजी ड्रामा, पंजाबी डांस, मानव पपेट डाँस, उत्तराखंडी डाँस, एरोवि एरोबिक डौम आदि तरफ तरफ के नृत्य की प्रस्तुति की गई। मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि शिक्षा का मंदिर विद्यालय होता है जहाँ बच्चे अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण करते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय का होना बहुत ही जरूरी है। कहा कि स्कूली बच्चों को अनुशासन और शिष्टाचार से रहना चाहिए। लक्ष्य निर्धारण कर पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करे तभी सफलता मिलेगी। बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ शारिरिक व मानसिक विकास भी जरूरी है। उपायुक्त ने सेन त्रिवेणी स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार लोहरदगा के लिए कार्य कर रहा है जो सराहनीय है। वही विद्यालय के संस्थापक सुदीप सेन, सुमा सेन एवं प्रबंधक ए. सेन ने विद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्वच्छ आचरण निर्माण के साथ अंग्रेजी भाषा की जरूरत का उल्लेख किया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दस तक के सभी छत्र-छात्राओं का अतुलनीय योगदान रहा। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मदनमोहन पांडेय, मनोज कुमार, नीलम जग्गी, सोमीत राना, दीपक उराँव, रोनित कुमार, कंचन, बेबी, स्लोक सिंह, आशीष यादव, अफसर कुरैशी, संजय बर्मन समेत अन्य मौजूद थे।
लक्ष्य निर्धारण कर पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करे : उपायुक्त
लक्ष्य निर्धारण कर पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करे : उपायुक्त
Reviewed by M भारत 24 news live
on
March 10, 2024
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment