दिवंगत चौकीदार विजय उरांव के दाह संस्कार में शामिल हुए चौकीदार संघ के सदस्य
लोहरदगा: सदर थाना के चौकीदार विजय कुमार उरांव का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया, जिसका पोस्टमार्टम सदर थाना के स्बायन सुरीन के द्वारा सदर अस्पताल लोहरदगा में मंगलवार को कराया गया। जहां झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के जिला अध्यक्ष समशुल अंसारी, बैच उरांव, सुरेश उरांव, वर्षा उरांव, सहायक खलखो के अलावे दिवंगत विजय कुमार उरांव के परिवार के लोग मौजूद थे। कानूनी प्रक्रिया करने के बाद चौकीदार के पार्थिव शरीर को उनके गांव हरमू ले जाया गया। जहां से हरमू कोयल नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया । मौके पर कुडू प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार राम, लोहरदगा थाना के चौकीदार सुरेश उरांव, बरतू उरांव, प्रति उरांव, शनिचरिया उरांव, मुनताज अंसारी के अलावा काफी संख्या में चौकीदार उपस्थित थे। वहीं थाना प्रभारी के आदेश अनुसार लोहरदगा थाना के रामकुमार टाना भगत पूरे दल बल के साथ दिवंगत विजय कुमार के दाह संस्कार में पहुंच कर शोक श्रद्धांजलि दिए। इस अवसर पर हरमू सहित अगल-बगल के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। वही चौकीदार संघ के ओर से दिवंगत उरांव के पत्नी मंगरी मंगरी उरांव को दाह संस्कार हेतु सहयोग राशि भी दिए गए। संघ ने कहा कि इस दुख की घड़ी में झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत उनके परिवार के साथ है। सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा तत्काल दिलाने में चौकीदार पंचायत सहयोग करेगा। गौरतलब है कि नोटिश बांटने के लिए चौकीदार विजय कुमार उरांव को शांति आश्रम के पास अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया था, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
No comments
Post a Comment