Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कृष नेशनल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा



लोहरदगा: बदला टंगरा टोली स्थित कृष नेशनल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त की. स्कूल के निर्देशक श्रीमति सविता देवी ने  कहा कि वसंत पंचमी के दिन ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। मां सरस्वती की कृपा से ही व्यक्ति को विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है। विद्या हर व्यक्ति के लिए सबसे अधिक महत्व रखती है। इसी वजह से वसंत पंचमी का पर्व छात्रों, कला व साहित्य जगत के लिए विशेष माना जाता है. प्रतिमा देवी ने कहा कि सरस्वती ज्ञान और चेतना का प्रतिनिधित्व करती हैं। वे वेदों की जननी हैं और उनके मंत्रों को 'सरस्वती वंदना' भी कहते हैं। माना जाता है कि सरस्वती, शिव और देवी दुर्गा की बेटी हैं। वह मनुष्य की वाणी, बुद्धि और विद्या की शक्तियों से संपन्न होती हैं। मौके पर रितेश उरांव, जैन मुंडा, अनुप्रिया उरांव, सोहानी कुमारी, आदित् साहु, नैन्सी मुंडा, आस्तिक उरांव, आस्मित् उरांव, अमृता उरांव आदि थे.

Post a Comment

0 Comments