
पारस एचईसी हॉस्पिटल में स्कैल्प कूलिंग थेरेपी शुरू, कीमो के दौरान बाल झड़ने से मिलेगी राहत
रांची: रांची के पारस एचईसी हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए स्कैल्प कूलिंग थेरेपी मशीन की शुरुआत की है, जो बिहार-झारखंड में पहली बार स्थापित की गई है। डॉक्टरों के अनुसार यह तकनीक ठंडक के जरिए रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर कीमोथेरेपी का असर बालों के फॉलिकल तक कम पहुंचाती है, जिससे 50% से अधिक मरीजों में बाल झड़ने की समस्या नियंत्रित हो सकती है। हॉस्पिटल ने इसे मरीजों के लिए आधुनिक सुविधा की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
0 Comments