Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय पेंशनर्स की मांगों को लेकर रांची में धरना, आंदोलन तेज करने का ऐलान

 

केंद्रीय पेंशनर्स की मांगों को लेकर रांची में धरना, आंदोलन तेज करने का ऐलान

रांची | राष्ट्रीय आह्वान के तहत फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन, रांची के बैनर तले शनिवार को शहीद चौक, रांची में केंद्रीय पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन किया। धरना पेंशन अधिनियम में किए गए वैलिडेशन संशोधन और आठवें वेतन आयोग के लिए भेजे गए टर्म्स ऑफ रेफरेंस के विरोध में आयोजित किया गया।

धरना सभा को संबोधित करते हुए रेलवे से चंचल कुमार सिंह व जगजीत सिंह बहल, बीएसएनएल से नरेश लाल, बैंक से एम.एल. सिंह, पोस्टल विभाग से साधन कुमार सिंहा, जी.एन. शर्मा, के.डी. राय व्यथित और मो. शमीम अख्तर सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि संसद में 25 मार्च को वित्त विधेयक के माध्यम से पारित कर्मचारी व पेंशनर्स विरोधी संशोधन को जब तक सरकार वापस नहीं लेती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। वक्ताओं ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।

उन्होंने बताया कि यह जिला स्तरीय धरना देशभर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले आंदोलन के प्रथम चरण में 25 जुलाई 2025 को मानव शृंखला बनाई गई थी, 24 अगस्त 2025 को रांची में राज्य स्तरीय कन्वेंशन हुआ था तथा सितंबर 2025 में झारखंड के राज्यपाल से भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया था। इसके अलावा रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ को भी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया था।

दूसरे चरण के तहत 15 जनवरी तक ई-मेल और पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को भी विभिन्न विभागों के केंद्रीय पेंशनर्स द्वारा दो दर्जन पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए। संगठन ने फरवरी 2026 में राज्य स्तरीय धरना और कन्वेंशन आयोजित करने की घोषणा की है।

धरना में रेलवे (AIRF) के जे.एस. बहल, चंचल कुमार सिंह, कालिदास मुंडा, पी.के. सरकार; बैंक से एम.एल. सिंह व कनक चौधरी; बीएसएनएल पेंशनर्स एसोसिएशन से नरेश लाल; पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन से साधन कुमार सिंहा, एम.जेड. खान, के.डी. राय व्यथित, मो. शमीम अख्तर, जी.एन. शर्मा सहित बड़ी संख्या में केंद्रीय पेंशनर्स शामिल हुए। धरना सभा का संचालन एम.जेड. खान ने किया।

इससे पूर्व रांची जीपीओ में के.डी. राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि गुवाहाटी में 28–29 मार्च को होने वाले चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड से 30 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें रांची से 10, धनबाद से 4, पलामू से 3, जमशेदपुर से 5, हजारीबाग से 2, गिरिडीह से 2, दुमका से 2 और गुमला से 2 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments