Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निकाय चुनाव की तारीख घोषित करे सरकार, दलीय आधार पर ईवीएम से मतदान कराए: आदित्य साहू

 

नगर निकाय चुनाव की तारीख घोषित करे सरकार, दलीय आधार पर ईवीएम से मतदान कराए: आदित्य साहू

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू की अध्यक्षता में सांगठनिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा राज्य के सभी 48 नगर निकाय चुनावों में कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से उतरेगी। उन्होंने हेमंत सरकार से नगर निकाय चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि भाजपा दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की पक्षधर है, ताकि राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी नीचे स्तर तक बढ़े और जनसेवा मजबूत हो। साथ ही उन्होंने चुनाव ईवीएम से कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और धांधली की आशंका कम होगी।

Post a Comment

0 Comments