Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सीसीएल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, उत्पादन व सुरक्षा पर दिया जोर

 

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सीसीएल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, उत्पादन व सुरक्षा पर दिया जोर

रांची: कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की अध्यक्षता में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कंपनी के कार्य निष्पादन, भविष्य की योजनाओं और रणनीतिक प्राथमिकताओं की समीक्षा की गई। इसमें कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह सहित निदेशक मंडल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान मंत्री ने कोयला उत्पादन की प्रगति, परिचालन दक्षता, खनन सुरक्षा मानकों के अनुपालन, पर्यावरण संरक्षण पहलों तथा चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नवाचार, तकनीकी सुदृढ़ीकरण और दीर्घकालिक रणनीति पर विशेष बल देते हुए सुरक्षित, सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल खनन को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

मंत्री ने ऊर्जा सुरक्षा में सीसीएल के योगदान की सराहना की। साथ ही बताया गया कि हाल ही में राजहरा कोलियरी के पुनः संचालन का उद्घाटन किया गया, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments