रांची | दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिवस को इस वर्ष शिक्षा संवाद के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11 जनवरी 2026 को खेलगांव स्थित में ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ पर आधारित संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में राज्य के 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद कर उन्हें योजना की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, विभागीय दायित्वों और आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और पार्किंग प्रबंधन, मंच व पंडाल निर्माण, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन सेवाओं को पूरी तरह सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए आगमन और निकासी व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने पर विशेष जोर दिया गया।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि पंजीकरण प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो तथा योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों और सूचनाओं की तैयारी पहले से पूरी कर ली जाए। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम सफल और यादगार बन सके।

0 Comments