Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईडी अधिकारियों पर दर्ज केस में हाईकोर्ट की रोक, पुलिस जांच-कार्रवाई तत्काल स्थगित

 

ईडी अधिकारियों पर दर्ज केस में हाईकोर्ट की रोक, पुलिस जांच-कार्रवाई तत्काल स्थगित

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने ईडी रांची जोनल ऑफिस के दो अधिकारियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार के गृह सचिव को ईडी कार्यालय की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ/बीएसएफ या अन्य अर्धसैनिक बल तैनात करने का निर्देश दिया। जस्टिस एसके द्विवेदी ने कहा कि परिसर में किसी भी अप्रिय घटना की सीधी जिम्मेदारी एसएसपी रांची की होगी और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया।

ईडी के अनुसार, 23 करोड़ रुपये के कथित गबन के आरोपी संतोष कुमार पूछताछ के दौरान खुद को चोट पहुंचाने के बाद ईडी अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। हाईकोर्ट ने संतोष कुमार को पक्षकार बनाने, राज्य सरकार से शपथपत्र मांगा है। अगली सुनवाई 9 फरवरी को होगी।

Post a Comment

0 Comments