मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया झंडोत्तोलन, युवाओं से बोलीं—“पूर्वजों के बलिदान को रखें याद, नई लकीर खींचें”

M भारत 24 news live
0

 

    लोहरदगा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया झंडोत्तोलन, युवाओं से बोलीं—“पूर्वजों के बलिदान को रखें याद, नई लकीर खींचें”


लोहरदगा। बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झंडोत्तोलन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्वजों के बलिदान के कारण ही देश को स्वतंत्रता मिली और संविधान प्राप्त हुआ। 26 जनवरी 1950 देश के लिए स्वर्णिम अध्याय है।


मंत्री ने युवाओं से इतिहास को जानने, लोकतांत्रिक नींव को मजबूत रखने तथा ज्ञान को सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं और यह हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करता है।


समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिसमें कल्याण विभाग को प्रथम, परिवहन विभाग को द्वितीय तथा जेएसएलपीएस को तृतीय पुरस्कार मिला। बेस्ट परेड में विद्यालय वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय एनसीसी बालक वर्ग प्रथम रहा। पुलिस वर्ग में जिला सशस्त्र पुलिस बल (महिला) को प्रथम पुरस्कार मिला। बेस्ट बैंड के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरा की टीम को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में आंदोलनकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त डॉ ताराचंद, एसपी सादिक अनवर रिजवी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!