Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चुन्नीलाल +2 स्कूल में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक, सांसद सुखदेव भगत हुए शामिल

 

चुन्नीलाल +2 स्कूल में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक, सांसद सुखदेव भगत हुए शामिल

लोहरदगा, 16 जनवरी 2026: 

राजकीयकृत प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभागार में त्रैमासिक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने आदिवासी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया। बैठक में उपस्थिति सुधार, अनुपस्थिति, परीक्षा सहयोग, विद्यालय की आधारभूत संरचना और शैक्षिक प्रगति जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 विद्यार्थियों, 18 अभिभावकों, 9 शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के 4 सदस्यों को सम्मानित किया गया। सांसद ने बाल विवाह रोकने, नियमित उपस्थिति, मोबाइल व दोपहिया वाहन विद्यालय न लाने और बेटियों की पढ़ाई जारी रखने पर जोर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्री-बोर्ड रिजल्ट, रेल टेस्ट व उपस्थिति पर अभिभावकों को प्रेरित किया। बैठक में 671 अभिभावकों की उपस्थिति दर्ज की गई। 

Post a Comment

0 Comments