रांची: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान रांची ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आम नागरिकों के बीच कुल 150 हेलमेट का वितरण किया। इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षक सुरक्षा कवच है, जिसे दोपहिया वाहन चलाते समय अवश्य पहनना चाहिए।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई के बजाय नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक (यातायात), वरीय उप पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक एवं ट्रैफिक थाना प्रभारी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में रांची ट्रैफिक पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें।

0 Comments