Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा का चुनावी सभा आयोजित

 


लोहरदगा: भंडरा प्रखण्ड के भैसमुंदो में लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा की चुनावी सभा का आयोजन किया गया। चुनावी सभा में पांचों  विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता और मतदाता शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासियों के इस हाल के जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा दोनों रहे हैं। कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासनकाल मे आदिवासियों को बदहाल बना कर रख दिया। उन्होंने कहा कि खतियान में आदिवासियों को छोड़ कर सभी धर्म की अपनी अलग पहचान है। आदिवासियों को अपने वजूद के लिए सरना कोड की जरूरत है।  इसके बावजूद राजनीतिक षडयंत्र के तहत सरना कोड को बंद करा दिया गया। भारत में जितने भी खनिज संपदा हैं। सभी आदिवासियों के जमीन के नीचे है। इसे पाने के लिये एकजुट होना होगा। अपने पक्ष में वोट की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि समाज तय करेगा कि अबकी बार सांसद कैसा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशुनपुर विधायक प्रतिनिधि शिवराम कच्छप ने किया। मौके पर मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष आलोक बागे, देवेंद्र तिर्की, संतोष तिर्की, अमित एक्का, रॉबर्ट मिंज, पालयूस टोप्पो, दुर्गा खड़िया, निकोलस मुंडा, रोपना उरांव, धनेश्वर उरांव, सरना प्रार्थना सभा जिला प्रचारक रजवंती उरांव, जिला परिषद सदस्य राजमणि उरांव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शामिल उरांव, विधायक प्रतिनिधि भंडरा बिट्टू उरांव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि एतवा उरांव, फूलदेव उरांव, सूरज उरांव, आदिवासी छात्र संघ के सुखदेव उरांव, जतरू उरांव, अमित उरांव, प्रार्थना सभा के गुमला जिला अध्यक्ष सुशील केरकेट्टा, मोहनलाल उरांव, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव, प्रार्थना सभा संरक्षक सोमरा उरांव, आदिवासी छात्र संघ के संस्थापक सदस्य दिलीप टोप्पो, केंद्रीय उपाध्यक्ष जतरु उरांव, अमृता उरांव, नारायण उरांव, विमल भगत, परदेसिया उरांव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments