Breaking News

राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुँचे गुमला

 


गुमला  : राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और राज्य के  मंत्री  सत्यानन्द भोगता  गुमला पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री सोरेन व  मंत्री श्री भोगता पलामू लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कॉंग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत के नामांकन में शामिल हुए एवं गुमला जिले के नगर भवन परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर महागठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत को भारी मतों से जिताने की अपील की। मौके पर कॉंग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम मीर अहमद, माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम, माननीय मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक बन्धु तिर्की समेत कई गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

No comments