Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उपायुक्त ने डिस्ट्रिक बोर्ड चौक अवस्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

 

हजारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिलेवासियों को डॉ अंबेडकर जयंती की बधाई दी है। उन्होंने  डिस्ट्रिक बोर्ड चौक अवस्थित बाबा भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना सम्मान प्रकट किया।  उन्होंने कहा कि संविधान के सूत्रधार बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की बधाई देती हूं। संविधान के रचयिता, ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ. अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया। डॉ साहब की सामाजिक न्याय की अवधारणा अतुलनीय थी जो सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उनका मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो हमेशा प्रासंगिक रहेगा। बाबा साहब अम्बेडकर का पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत है उनके विचारों,आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यता है। मौके पर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सदर एसडीओ शैलेश कुमार, डीपीआरओ रोहित कुमार एवं एपीआरओ परिमल कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments