लोहरदगा- भंडरा: लोकसभा चुनाव की तैयारी में वाहनों की अधिग्रहण के लिए लोहरदगा भंडरा सड़क में अभियान चलाया गया. इस अभियान में एम वी आई संतोष सिरिल बेसरा, सड़क सुरक्षा पदाधिकारी अमितेश गिरी सहित अन्य परिवहन कार्यालय कर्मी शामिल थे. इस संबंध में अमितेश गिरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में चुनाव कार्य में प्रयोग करने के लिए वाहनों की जप्ती अभियान चलाई गई. इस अभियान में 25 ट्रक, बोलेरो, 407, पिकअप सहित अन्य वाहनों को जपती सूची देकर 10 मई को चुनाव कोसांग के वाहन शाखा में वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया।
0 Comments