Subscribe Us

Breaking News

एमबी डीएवी विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

 


लोहरदगा: एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में प्राचार्य जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में सीसीए प्रभारी शितेश कुमार पाठक व आरती कुमारी ने नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। नृत्य एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली कला है जो सदियों से मानव संस्कृति का हिस्सा रही है। यह सिर्फ संगीत की ओर बढ़ने के बारे में नहीं है; यह भावनात्मक अभिव्यक्ति,शारीरिक फिटनेस, आत्मविश्वास बढ़ाने, सांस्कृतिक महत्व,कहानियाँ सुनाने और दूसरों से जुड़ने का एक तरीका है। विद्यार्थियों को नृत्य के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों के मध्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका  ज्योति पांडे ने मंच संचालन किया। जिसमें सोनम कुमारी व  आदि वैष्णवी ने प्रथम, अस्मिता गौतम व आद्या कुमारी ने द्वितीय तथा तृषा कुमारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। शिक्षक श्रवण कुमार पाठक व शिक्षिका प्रतिमा साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर माननीय प्राचार्य महोदय श्री जी पी झा ने विद्यार्थियों को नृत्य से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताते हुए विद्यार्थियों में नृत्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में परमित कुमार, कैलाश प्रसाद, रुचिर मृगेंद्र व पूनम सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments