लोहरदगा: नवयुवक मोटिया संघ बरवाटोली द्वारा महासप्तमी के शुभवसर पर अस्त्र शस्त्र संचालन एवं वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी रोहित उरांव शमिल हुए, कार्यक्रम की शुरुवात पूजा अर्चना एवं महाआरती, हनुमान चालीसा के साथ किया गया एवं अस्त्र शस्त्र संचालन प्रतियोगिता की शुरुआत स्वर्गीय प्राण प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर रोहित उरांव, डॉ गणेश प्रसाद,निशीथ जायसवाल,केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष विपुल तमेड़ा द्वारा लाठी खेल कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहित उरांव ने कहा की रामनवमी महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है जो बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म के अवसर पर भगवान राम की विशेष पूजा अर्चना की जाती है साथ में माता सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की भी पूजा की जाती है,पूरे देश में इस दिन शक्ति की आराधना के साथ राम नवमी का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है,जगह-जगह धार्मिक जुलूस भी निकाले जाते हैं। राम नवमी के दिन मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। इस पूरे दिन उपवास रखकर मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन से सीख लेनी चाहिए , अस्त्र शस्त्र संचालन सीनियर टीम में प्रथम स्थान पर अंबेडकर नगर अखाड़ा,एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर बरवा टोली शिव मंदिर अखाड़ा,एवं रघुनंदन लेन अखाड़ा रहे एवं जूनियर में आदि शक्ति बरवा टोली प्रथम एवं दुर्गावाहनी अंबेडकर नगर,बरवा टोली मोटिया संघ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, एवं वाद्य प्रतियोगिता में वाल्मीकि नगर प्रथम ,एवं तेतर तर सुनहला संघ द्वितीय स्थान पर रहे।इस मौके पर एसडीओ अमित कुमार, केंद्रीय महावीर मंडल अध्यक्ष विपुल तमेड़ा, दीपक जयसवाल,संजय नायक, उदय नायक ,रंजीत महली,लक्षु सोनी,अशोक रजक,ललित ठाकुर, प्रदीप सिंह,मुरारी यादव, विशाल डुंगडुंग अभिषेक कुमार, संजय अग्रवाल,आदि उपस्थित थे।
0 Comments