गुमला : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड की रांची से आई धावा दल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुमला के रिश्वतखोर अमीन श्रवण कुमार को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। एसीबी की ओर से हुई कार्रवाई में गुमला जिला के भरनो अंचल के अमीन श्रवण कुमार को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा गया। अमीन ने जमीन का ऑनलाइन रसीद काटने के एवज में रुपए की मांग की थी। इसके बाद दायर शिकायतवाद के आलोक में एसीबी की टीम ने उसे उसके क्वार्टर से पकडा और रांची ले गई। अमीन के गिरफ्तारी की खबर ज्यों ही मिली प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के कर्मचारियों व माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया।
No comments
Post a Comment