बजरंग दल ने किया संध्या आरती, हनुमान चालीसा का किया पाठ

M भारत 24 news live
0

 

लोहरदगा : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर संध्या महा आरती हनुमान चालीसा पाठ करके श्री राम उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ लोहरदगा जिला के हरमू पंचायत के लिंगेश्वर नाथ शिव मंदिर में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश दसोंदी एवं लक्ष्मी नारायण साहू थे एवं विशिष्ट अतिथि शशि कुमार सिंह संगम भारती, अशोक कशकार, सत्यम कुमार, चंदन गोप थे। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल जिला संयोजक सचिन कुमार साहू ने किया। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल 2024 से 24 अप्रैल 2024 तक हर एक प्रखंड गांव में राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम करना तय हुआ है। मौके पर तरुण पांडे,नरेश कुमार दसोंदी, राहुल विश्वकर्मा, करण विश्वकर्मा, दिगंबर यादव, दीपक विश्वकर्मा, संदीप साहू, करण विश्वकर्मा, रितिक साहू, रोहित दसोंदी,लक्ष्मी साहू, ऋषभ राज, पूजा कुमारी, यशोदा देवी, अयांश राज, रेखा देवी, सूरेत देवी, दिव्यांशी कुमारी इत्यादि राम भक्त माताएं बहने उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!