लोहरदगा : शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में कक्षा षष्ठ से नवम तक का वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, शिक्षाविद् कृष्णा प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुमला विभाग के सहसंघचालक मनोज दास, अभिभावक प्रतिनिधि लीलामणि देवी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विद्यालय के पूर्व छात्र अभिनव आनंद पांडेय सहित डेढ़ सौ अभिभावक बंधु भगिनी समेत विद्यालय के आचार्य आचार्या एवं भैया बहन उपस्थित थे। वंदना के पश्चात राजीव कुमार सिंह द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया गया। इसके बाद विद्यालय की संगीत आचार्या सुप्रिया घोषाल ने "जिंदगी का खेल हंसते - हंसते खेलिए " यह प्रेरणा दायक गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने भैया बहनों को वार्षिक परीक्षा फल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि- मूल्यांकन एक अति आवश्यक प्रक्रिया है। यह मूल्यांकन व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक दोनों प्रकार का होता है। सैद्धांतिक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हो रहा है। सफलता प्राप्त करने के लिए आलस्य का त्याग करना चाहिए । साथ ही समय का समायोजन करके अपना अध्ययन जारी रखना चाहिए। मौके पर विद्यालय में परीक्षा विभाग की प्रमुख आचार्या मधुमिता शर्मा ने वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा करते हुए स्थान प्राप्त भैया बहनों को पुरस्कार वितरण करने का कार्य संपादित किया। इस परीक्षा में विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक कक्षा अष्टम की बहन कशिश कुमारी ने 91.89% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वार्षिक परीक्षा फल वितरण के अवसर पर विषयश: सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया बहन, अनुशासन, वेश ,उपस्थिति, श्रेष्ठ कक्षा प्रमुख आदि के आधार पर पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके बाद विद्यालय के पूर्व छात्र राष्ट्रपति महोदया से स्वर्ण पदक प्राप्त अभिनव आनंद पांडेय को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। सम्मान के इस कार्यक्रम को विद्यालय के आचार्य प्रमेन्द्र सिंह ने संपादित किया। इस अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए अभिनव आनंद पांडेय ने कहा कि -" इस विद्यालय का संस्कार एवं अनुशासन प्रेरणा दायक है। गुरुजनों के मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति करके राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक प्राप्त करना गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है। भैया बहन अनुशासन पूर्वक सतत अभ्यास एवं एकाग्रता से लक्ष्य प्राप्ति अवश्य कर सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने अध्यक्षीय आशीर्वचन देते हुए कहा कि - लक्ष्य बनाकर परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है।
0 Comments